उत्तरकाशी सुरंग का होगा सेफ्टी ऑडिट, काम बंद-मजदूरों को ब्रेक


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

रेट माइनर्स की टीम भी वापस चली गई है..!

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन सिल्क्यारा टनल से 41 मजदूरों को सुरक्षित निकालने के बाद अब इसका काम बंद कर दिया गया है। यहां देश और दुनिया के एक्सपर्ट की निगरानी में 17 दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था। जब मशीनों समेत ऑपरेशन टीम चली गई तो यह जगह अब वीरान है। बचाव अभियान के दौरान बंद किए गए सुरंग के पास के रास्ते को खोल दिए गए। हालांकि पुलिसकर्मियों की एक टीम मौके पर तैनात की गई है।

सरकार ने सुरंग का सेफ्टी ऑडिट करवाए जाने के आदेश दिए हैं। यहां काम करने वाले मजदूरों को ब्रेक दिया है। अधिकारिक तौर पर कहा गया है कि केंद्र और राज्य सरकारों की कई एजेंसियों की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। रेट माइनर्स की टीम भी वापस चली गई है। 12 हजार करोड़ रुपए की यह महत्वाकांक्षी सिल्कयारा सुरंग परियोजना 4.5 किलोमीटर लंबी है। 

यह केंद्र सरकार की 900 किलोमीटर लंबी 'चार धाम यात्रा ऑल वेदर रोड' प्रोजेक्ट का अहम हिस्सा है। इस परियोजना का लक्ष्य उत्तराखंड के चार पवित्र शहरों यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करना है। सिक्यारा से बरकोट के बीच राडी नामक पहाड़ में छेद करके इस सुरंग को बनाया जा रहा है। हालांकि इसके निर्माण की खामियों पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस संबंध में निर्माण एजेंसी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की तरफ से अभी कोई बयान नहीं दिया गया है।