छिन्दवाड़ा में अब नई हवाई पट्टी बनेगी: डॉ. नवीन जोशी


स्टोरी हाइलाइट्स

छिन्दवाड़ा में अब नई हवाई पट्टी बनेगी: प्रदेश के छिन्दवाड़ा जिले में अब नई हवाई पट्टी बनेगी। इमलीखेड़ा में स्थित वर्तमान हवाई पट्टी छोटी है .......

छिन्दवाड़ा में अब नई हवाई पट्टी बनेगी डॉ. नवीन जोशी भोपाल। प्रदेश के छिन्दवाड़ा जिले में अब नई हवाई पट्टी बनेगी। इमलीखेड़ा में स्थित वर्तमान हवाई पट्टी छोटी है और इसका विस्तार भी नहीं हो सकता है, इसलिये ग्राम टिकाड़ी में नया रनवे बनाना प्रस्तावित किया गया है। शिवराज सरकार ने अपने ताजा बजट में इस नवीन रन वे के लिये प्रावधान भी कर दिया है। उक्त बजट प्रावधान लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत रख गया है, जिसमें कहा गया है कि जिला छिन्दवाड़ा में हवाई पट्टी की फिजिबिलिटी रिपोर्ट एवं डीपीआर तैयार करने का नवीन कार्य प्रस्तावित है और इस कार्य की अनुमानित लागत 6 करोड़ 72 लाख रुपये है। हालांकि बजट में इस हेतु एक हजार रुपये का प्रतीकात्मक आवंटन रखा गया है, लेकिन विभागीय अधिकारियों का कहना है कि एक बार नवीन मद स्वीकृत हो जाती है तो उस पर आगे आवश्यक बजट राशि जारी होती रहती है।