बिहार में नई सरकार! राजभवन पहुंचे नीतीश कुमार, 9वीं बार बनें मुख्यमंत्री


Bihar Politics: बिहार में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच नीतीश कुमार ने रविवार (28 जनवरी) की शाम को नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली हैं. शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और कई बड़े नेता शामिल रहें.

इसके बाद बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने बिहार के उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बता दें कि सम्राट चौधरी कुशवाहा जाति से आते है और बिहार बीजेपी के अध्यक्ष भी हैं. वह दिग्गज नेता शकुनि चौधरी के बेटे हैं.

उनके बाद लखीसराय सीट से चार बार के विधायक विजय सिन्हा ने बिहार के नए उप-मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. विजय सिन्हा भूमिहार जाति से आते हैं. वह पिछली सरकार में श्रम संसाधन मंत्री रहे थे.

इन मंत्रियों ने ली शपथ?

बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने जेडीयू के बिजेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी, बीजेपी के डॉ. प्रेम कुमार, जेडीयू के श्रवण कुमार, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह को नई सरकार में मंत्री पद की शपथ दिलाई.

6 कैबिनेट मंत्रियों ने ली शपथ-

बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में बड़ी सियासी उठापटक हुई है. नीतीश कुमार ने सूबे के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद एनडीए विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना गया. इस्तीफ़े के बाद नीतीश कुमार ने शाम तक ही नई एनडीए सरकार में मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली.

बिहार की इस नई एनडीए सरकार में मंत्रियों के नामों पर भी मुहर लगाई गई है. नई एनडीए सरकार के पहले मंत्रिमंडल में सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, डॉ. प्रेम कुमार, विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार और ‘हम’ के संतोष कुमार सुमन के अलावा निर्दलीय विधायक सुमित सिंह को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.

यानी, कुल मिलाकर इस पहले मंत्रिमंडल के नए समीकरण में नीतीश कुमार को छोड़कर जेडीयू से तीन मंत्री बनाये गए है. वहीं, तीन मंत्री बीजेपी से भी शामिल किये गए. इसके अलावा एनडीए में शामिल 'हम' को भी जगह मिली है और एकमात्र निर्दलीय से सुमित कुमार सिंह को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है.

इस एनडीए सरकार में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही बनाया गया. बीजेपी की तरफ से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को डिप्टी सीएम पद की ज़िम्मेदारी दी गई. कुल मिलाकर आज नीतीश कुमार की नई कैबिनेट के लिए 2 उपमुख्यमंत्री और 6 कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली हैं.