डाबर इंडिया को थमाया नोटिस, कंपनी ने कहा- इससे कोई असर नहीं पड़ेगा


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

कंपनी ने कहा, अगर इस मामले में ब्याज और जुर्माने के साथ टैक्स देनदारी का कोई अंतिम आदेश आता है, तो उसका सीमित असर हो सकता है..!

फास्ट- मूविंग कंज्यूमर गुड्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी डाबर इंडिया को करीब 321 करोड़ रुपए का गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स चुकाने का नोटिस मिला है। इस राशि में ब्याज और जुर्माने की राशि भी शामिल है। डाबर इंडिया ने को शेयर बाजारों को भेजे एक नोटिफिकेशन में इस बात की जानकारी दी है। डाबर इंडिया ने कहा कि इस टैक्स नोटिस का उसकी वित्तीय सेहत, कारोबार या कंपनी की दूसरी गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कंपनी ने कहा, अगर इस मामले में ब्याज और जुर्माने के साथ टैक्स देनदारी का कोई अंतिम आदेश आता है, तो उसका सीमित असर हो सकता है। 

डाबर ने यह भी कहा कि वह इस आदेश को चुनौती देगी और संबंधित अधिकारियों के सामने मजबूती से अपने जवाब और दलील रखेगी। बता दें कि डाबर इंडिया के वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे 2 नवंबर 2023 को जारी किए जाएंगे। इससे पहले जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 3.52 प्रतिशत बढ़कर 456.61 करोड़ रुपए रहा था। वहीं कंपनी की टोटल इनकम 10.85 फीसदी बढ़कर 3,240.25 करोड़ रुपए रही। तिमाही आधार पर कंपनी की टोटल इनकम में 15.78a की ग्रोथ दर्ज की गई थी। 

डाबर इंडिया का शेयर को 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 540.20 रुपए पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 4.50 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं इस साल की शुरुआत से अब तक कंपनी के शेयरों का भाव 3.80 फीसदी नीचे आया है।