प्रदेश में कैम्पा मद से अब 2 साल से अधिक आयु के पौधों का रोपण होगा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

कैम्पा मद से प्रदेश में हाईटेक नर्सरियों की स्थापना का भी प्रस्ताव तैयार किया जाये..!!

भोपाल: प्रदेश के वन विभाग के अंतर्गत गठित कैम्पा (मप्र प्रतिकरात्मक वन रोपण निधि प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण) के मद से होने वाली पौधरोपण योजनाओं में अब 2 साल से अधिक आयु के पौधे रोपित किये जायेंगे। इसके निर्देश मुख्य सचिव अनुराग जैन ने वन विभाग को दिये हैं। साथ ही कहा है कि कैम्पा मद से प्रदेश में हाईटेक नर्सरियों की स्थापना का भी प्रस्ताव तैयार किया जाये।

मुख्य सचिव ने निर्देश दिये हैं कि कैम्पा अंतर्गत प्रचलित वृक्षारोपण स्थलों को पीएम गतिशक्ति पोर्टल पर दर्ज किये जाने की कार्यवाही की जाये। आंगनवाड़ी केंद्रों में उपयोग में लाये जा रहे स्मार्ट फोन के स्पेसिफिकेशन का परक्षण करें और यदि उपयुक्त पायें जायें तो वैसे ही स्मार्ट फोन वन विभाग में भी क्रय किये जायें। वन विभाग को हाईटेक टिम्बर डिपो स्थापित करने का प्रस्ताव भी तैयार करने के लिये कहा गया है जिससे वन उत्पादों से अधिकतम राजस्व प्राप्त हो सके। 

इसके अलावा, मुख्य सचिव ने कहा है कि मप्र की अन्य नदियों के कैचमेंट क्षेत्र का भी परीक्षण कर आवश्यक्तानुसार नदी पुनर्जीवन हेतु प्रस्ताव तैयार किया जाये। इसके लिये जल संसाधन विभाग से सहयोग लिया जाकर हायड्रोलोजिकल डाटा का भी उपयोग किया जाये। मुख्य सचिव ने वन क्षेत्रों में लगने वाली आग की रोकथाम हेतु पूर्व के 5 से 10 वर्ष के आंकड़ों का विश्लेषण कर कार्ययोजना तैयार करने के लिये भी कहा है जिससे आग की घटनाओं को न्यूनतम किया जा सके।