भोपाल। राजधानी भोपाल में चौहत्तर बंगला क्षेत्र में स्थित राज्य लघु वनोपज संघ का भवन तथा न्यू मार्केट के पंचानन भवन स्थित राज्य वन विकास निगम का फ्लोर अब बेचा जायेगा। इसका निर्णय राज्य सरकार ने ले लिया है।
दरअसल राज्य के वन विभाग के अंतर्गत आने वाली ये दोनों संस्थायें अब भोपाल के ही तुलसी नगर में स्थित नये वन भवन में स्थानांतरित हो गई हैं। इसलिये अब राज्य सरकार ने अपने निर्णय में कहा है कि चौहत्तर बंगला स्थित जिस भूमि पर लघु वनोपज संघ का भवन है वह शासकीय है तथा इसे अब लोक परिसम्पत्ति विभाग को दिया जायेगा जो बदले में इसकी कीमत संघ को वित्त विभाग की सहमति से देगा। इसी प्रकार, पंचानन बिल्डिंग में स्थित वन विकास निगम का फ्लोर एक निश्चित समय-सीमा में निगम द्वारा बेचा जायेगा।
56.67 करोड़ रुपये का वापस होंगे :
तुलसी नगर स्थित नये वन मुख्यालय के भवनों में ई ब्लाक के तीन फ्लोर श्रम विभाग के तीन कार्यालयों यथा भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल, श्रम कल्याण मंडल एवं असंगठित कर्मकार मंडल तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के इलेक्ट्रानिक्स विकास निगम और खनिज विभाग के माईनिंग कारपोरेशन को 56 करोड़ 67 रुपये में बेचे गये थे।
चूंकि स्वयं वन विभाग के कुछ कार्यालय नये भवन में नहीं आ पाये हैं, इसलिये अब इन तीनों विभाग की संस्थाओं को यह राशि वापस की जायेगी और उनसे वन भवन के फ्लोर खाली करा लिये जायेंगे। इसके लिये अगले पूरक बजट में वन विभाग के अंतर्गत बजट राशि का प्रावधान किया जायेगा।
दिलचस्प बात यह है कि इन तीनों विभागों की संस्थाओं ने उन्हें बेचे गये फ्लोर की रजिस्ट्री भी करा ली थी और दो विभागों की संस्थाओं ने नगर निगम के रजिस्टर में अपना नाम भी दर्ज करा लिया था जबकि खनिज निगम एवं इलेक्ट्रानिक विकास निगम ने नगर निगम को सम्पत्ति कर आदि की राशि 4 लाख 61 हजार 159 रुपये भी जमा करा दी थी।