MP विधानसभा सत्र के पहले दिन विपक्ष का कड़ा विरोध, कफ़ सिरप कांड को लेकर खोला मोर्चा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

कफ सिरप स्कैम पर कांग्रेस का गुस्सा, पूतना का पुतला लेकर असेंबली पहुंचा विपक्ष, सरकार पर बड़ा हमला..!!

मध्य प्रदेश विधानसभा का सीतकालीन शुरू हो गया है। सत्र के पहले दिन जोरदार हंगामा हुआ। छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत के विरोध में कांग्रेस MLA अनोखे अंदाज में पूतना का पुतला लेकर असेंबली पहुंचे।

कांग्रेस MLAs ने महात्मा गांधी की मूर्ति के नीचे बच्चों का पुतला और पूतना का सीन क्रिएट कर सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। रस्सियों से कफ सिरप की बोतलें लटकाकर कांग्रेसियों ने सरकार की नीयत और लापरवाही पर सवाल उठाए।

प्रदेश कांग्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा

छिंदवाड़ा कफ़ सिरपकांड से हुई मासूम बच्चों की दर्दनाक मौतों के विरोध में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायक दल ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार जी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। छिंदवाड़ा में कई परिवारों के घरों के चिराग हमेशा के लिए बुझ गए, माताओं की गोद सूनी हो गई, लेकिन पूतना बनी सरकार को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी और समीक्षा करने की फुर्सत तक नहीं है।

विपक्ष के नेता उमंग सिंगर ने तंज कसते हुए कहा,

मध्य प्रदेश में इतना बड़ा स्कैम हुआ है; मासूम बच्चों की मौत हो गई, फिर भी सरकार की चुप्पी शर्मनाक है। क्या डॉक्टर को सस्पेंड करने से मामला खत्म हो जाएगा? असली दोषियों पर एक्शन कब होगा?

सिंगर यहीं नहीं रुके; उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा,

कुपोषण में राज्य नंबर वन है, लेकिन सरकार कृष्ण भक्त होने का दिखावा करती है और वेश्या की तरह बर्ताव करती है। बच्चे मर रहे हैं, और सरकार देख रही है। 

विधानसभा के बाहर हुए इस नाटकीय प्रदर्शन ने सत्र के पहले दिन राजनीतिक गर्मी बढ़ा दी।