भोपाल: राज्य सरकार का वन विभाग आगामी वित्तीय वर्ष में अविरल निर्मल नर्मदा योजना के तहत नर्मदा नदी के दोनों तटों से 10 किमी दूरी तक वन भूमि में पौधरोपण एवं रखरखाव करने की कार्यवाही प्रारंभ करेगा। इसके लिये कैम्पा मद से 124 करोड़ रुपयों की सात वर्षीय योजना बनाई गई है। इस योजना के तहत कुल 5600 हैक्टेयर वन क्षेत्र में पौध रोपण एवं उपचार किया जायेगा।
जैव विविधता का अध्ययन भी होगा :
मुख्य सचिव अनुराग जैन के निर्देश पर वन विभाग का बायोडायवर्सिटी बोर्ड नर्मदा नदी के दोनों तटों से 5 किमी दूर तक जैव विविधता का भी अध्ययन करेगा। इसके लिये संबंधित क्षेत्रों में टीमें बनाई जा रही हैं। अध्ययन के बाद जैव विविधता का संरक्षण भी किया जायेगा।