प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मे हुए बम ब्लास्टको लेकर दुख जताया है। मंगलवार 11 नवंबर को पीएम ने कहा कि दिल्ली कार विस्फोट के ज़िम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। भूटान के दो दिवसीय दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विस्फोट के बाद वह पूरी रात स्थिति पर नज़र रखे हुए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान में कहा, "मैं आज बहुत भारी मन से यहां आया हूं। कल शाम दिल्ली में जो भयावह घटना घटी, उसने सभी को दुखी कर दिया है। मैं प्रभावित परिवारों का दुख समझता हूं। आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है। मैं रात भर सभी एजेंसियों, इस घटना की जांच से जुड़े सभी महत्वपूर्ण लोगों के संपर्क में था। उन सभी से चर्चा चल रही थी। जानकारियां जुटाई जा रही थीं। हमारी एजेंसियां इस साजिश की तह तक पहुंचेंगी। इसके पीछे के साजिशकर्ताओं को बख्शा नहीं जाएगा।"
पुराण डेस्क