मन की बात में PM मोदी बोले- G20 के सफल आयोजन ने हर भारतीय की खुशी को दोगुना कर दिया


PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में उन्होंने चंद्रयान-3 की लैंडिंग से लेकर G20 के सफल आयोजन तक पर बात की. आज 'मन की बात' कार्यक्रम का यह 105वां एपिसोड रहा.

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने बताया कि चंद्रयान-3 की सफलता के बाद G-20 के शानदार आयोजन ने हर भारतीय की खुशी को दोगुना कर दिया. भारत ने इस समिट में African Union को G-20 में Full Member बनाकर अपने नेतृत्व का लोहा मनवाया है.

विश्व पर्यटन दिवस को लेकर कहीं ये बड़ी बात-

पीएम मोदी ने आगे कहा, 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस हैं, पर्यटन को कुछ लोग सिर्फ सैर-सपाटे के तोर देखते हैं, लेकिन पर्यटन का एक बहुत बड़ा पहलू रोजगार से जुड़ा है. मेरा आप सबसे आग्रह है कि जब आप कहीं घूमने जाने की योजना बनाएं, तो ये प्रयास करें कि भारत की विविधता की दर्शन करें.

उन्होंने बताया कि 21 साल की कैसमी इन दिनों इन्स्टाग्राम पर खूब छाई हुई है. जर्मनी की रहने वाली कैसमी कभी भारत नहीं आई है. लेकिन, वो भारतीय संगीत की दीवानी है. जिसने कभी भारत को देखा तक नहीं, उसकी भारतीय संगीत में ये रूचि, बहुत ही Inspiring है. नैनीताल जिले में कुछ युवाओं ने बच्चों के लिए अनोखी घोड़ा Library की शुरुआत की है. इस Library की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि दुर्गम से दुर्गम इलाकों में भी इसके जरिए बच्चों तक पुस्तकें पहुंच रही हैं और इतना ही नहीं, ये सेवा बिल्कुल नि:शुल्क है. अब तक इसके माध्यम से नैनीताल के 12 गांवों को कवर किया गया है.

PM ने 'मन की बात' में हैदराबाद का किया जिक्र-

इसी से जुड़े एक और किस्से का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री बोले, मुझे हैदराबाद में Library से जुड़े एक ऐसे ही अनूठे प्रयास के बारे में पता चला है. यहां, सातवीं क्लास में पढ़ने वाली बिटिया 'आकर्षणा सतीश' ने तो कमाल कर दिया है. आपको यह जानकार आश्चर्य हो सकता है कि महज 11 साल की उम्र में ये बच्चों के लिए एक-दो नहीं, बल्कि, सात-सात Library चला रही है.

उन्होंने आगे कहा, हमारे शास्त्रों में कहा गया है- जीनेषु करुणा चापि, मैत्री तेषु विधीयताम्. अर्थात, जीवों पर करूणा कीजिए और उन्हें अपना मित्र बनाइए. हमारे तो ज्यादातर देवी-देवताओं की सवारी ही जीव-जन्तु हैं. आजादी का ये अमृतकाल, देश के लिए हर नागरिक का कर्तव्यकाल भी है. अपने कर्तव्य निभाते हुए ही हम अपने लक्ष्यों को पा सकते हैं, अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं. कर्तव्य की भावना, हम सभी को एक सूत्र में पिरोती है.

यूपी से लेकर पश्चिम बंगाल तक का किया जिक्र-

पीएम मोदी ने बताया, यूपी के संभल जिला के लोगों ने जनभागीदारी और सामूहिकता की मिसाल कायम की है. 70 गांवों ने एकजुट होकर सोत नदी को पुनर्जीवित किया है. आपको ये जानकर खुशी होगी कि साल के पहले 6 महीने में ही ये लोग नदी के 100 किलोमीटर से ज्यादा रास्ते का पुनरुद्धार कर चुके थे. जब बारिश का मौसम शुरू हुआ तो यहां के लोगों की मेहनत रंग लाई और सोत नदी, पानी से लबालब भर गई.

उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल की श्रीमती शकुंतला सरदार जी के हुनर ​​ने उनके पूरे परिवार की जिंदगी बदल दी. वो कई दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं. उन्होंने सिलाई मशीन के जरिए 'साल' के पत्तों पर खूबसूरत डिजाइन बनाना शुरू किया. अब वह कई महिलाओं को ट्रेनिंग देने का काम भी कर रही हैं.

G-20 को लेकर दिया ये बयान-

प्रधानमंत्री मोदी बोले, दिल्ली में G-20 Summit के दौरान उस दृश्य को भला कौन भूल सकता है, जब कई World Leaders बापू को श्रद्धासुमन अर्पित करने एक साथ राजघाट पहुंचे. यह इस बात का एक बड़ा प्रमाण है कि दुनिया भर में बापू के विचार आज भी कितने प्रासांगिक है.