प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर आने वाले हैं। जिसके लिए राजधानी में तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसलिए संभावना है कि पीएम मोदी भोपाल मेट्रो को भी हरी झंडी दिखा सकते हैं। हालांकि आगमन को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी आदिवासी जिले महाकौशल में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने मध्य प्रदेश आ रहे हैं.
पीएम मोदी के 31 मई को प्रस्तावित भोपाल दौरे के लिए जारी तैयारियां की जा रही हैं। इसी सिलसिले में 19 मई सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
आपको बता दें कि 31 मई को माता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती है। ऐसे में राजधानी भोपाल में एक कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। पीएम मोदी भोपाल में महिला सम्मेलन और लोकमाता देवी अहिल्या जी की 300 वीं जयंती वर्ष पर आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे।
इस कार्यक्रम में पीएम इंदौर मेट्रो को भी वर्चुअली हरी झंडी दिखा सकते हैं। मेट्रो के इस कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों और पीएमओ के बीच चर्चा चल रही है।