भय नाशक शक्तिशाली उपाय


स्टोरी हाइलाइट्स

powerful-destructive-measures

भय नाशक शक्तिशाली उपाय किसी भी प्रकार का भय हो तो हनुमान चालीसा का पाठ करें या आप अपनी  आगे वाली जेब में हमेशा हनुमान चालीसा का गुटका अवश्य रखें। डेरा या फिरोजा रत्न किसी भी रूप में शरीर पर धारण किया जाए तो किसी भी विषैला जन्तु का भय नहीं रहता। सूर्य उपासना के मध्य सूर्य देव को अर्थ देने से सभी प्रकार की चिन्ता बाधाएँ दूर होती है तथा सुखद भाग्य के द्वार स्वत: ही खुलते चले जाते हैं। सात शनिवार को सूर्यास्त पश्चात् पीपल की जड़ में जल सींचने से अस्त्र-शस्त्र का भय जाता रहता है। यदि कपड़े की जड़ धारण की जाए तो शत्रु का भय नहीं रहता एवं मोर पंख घर में रखने से सांप का भय कम ही रहता है। प्रतिदिन रात को सोते समय मुनिराज आस्तीक को बार-बार नमस्कार करने से भी सर्प भय नहीं रहता। यदि कोई बालक सोते समय डर जाए या चौंकता हो तो उसके तकिए के नीचे उल्लू का पंख रख दें। यदि दांयी भुजा पर आंवले की जड़ अश्लेषा नक्षत्र में धारण करी जाए तो मन के सभी भय समाप्त हो जाते है। यदि आपके मन में अकारण भय और घबराहट बनी रहती हो अथवा सदैव मस्तिष्क में नकारात्मक विचारों का प्रवाह चलता रहता हो अथवा किसी-न-किसी रूप में आपको सदैव कोई-न-कोई भय लगा रहता हो तो दो शेर के नाखून मँगवाकर तथा उन्हें मंत्रसिद्ध चैतन्यवान एवं प्राण-प्रतिष्ठित करवाकर शुद्ध सोने के लॉकेट में सदैव के लिए अपने गले में धारण कर लेवें। इस प्रयोग को सम्पन्न करने के पश्चात् आपका दिल अत्याधिक मजबूत हो जाएगा और कभी कोई भय नहीं सताएगा। . जिन्हें भय हमेशा लगता हो तो शुद्ध सोने के लॉकेट अथवा अंगूठी में टाईगर स्टोन धारण कर लेने से भय का नाश होने लग जाता ह।