IPL2024: रचिन-हेड पर होगी धनवर्षा, आर्चर नीलामी से बाहर


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

मुंबई इंडियंस से रिलीज किए गए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर नीलामी में हिस्सा नहीं लेंगे..!

आईपीएल के आगामी सीजन की नीलामी से पहले कुल 1,166 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इनमें मिचेल स्टार्क, रचिन रवींद्र, पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, और डेरिल मिचेल जैसे खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है। हालांकि, हाल ही में मुंबई इंडियंस से रिलीज किए गए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर नीलामी में हिस्सा नहीं लेंगे। 

जानकारी के अनुसार रजिस्टर करने वाले खिलाड़ियों में 830 भारतीय और 336 विदेशी खिलाड़ी हैं। 212 रजिस्टर्ड खिलाड़ी कैप्ड हैं, जबकि 909 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं। एसोसिएट देश के 45 खिलाड़ी भी रजिस्टर्ड प्लेयर्स की सूची में शामिल हैं। भारत के केवल चार खिलाड़ी हर्षल, उमेश, शार्दुल और केदार ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है। 

सीजन के लिए नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होनी है। वहीं, आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल का मानना है कि अगर आईपीएल में फैंस के हित को ध्यान में रखकर काम किया गया तो अगले 20 साल में मीडिया राइट्स की कीमत 4.17 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है।