राहुल गांधी से मिले संजय राउत, बोले- अगर कानून सही तो क्यों प्रियंका जेल में और मंत्री खुला घूम रहा हैं ?


स्टोरी हाइलाइट्स

मुंबई: शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि लखीमपुर खीरी कांड के बाद विपक्ष को एकजुट.......

राहुल गांधी से मिले संजय राउत, बोले- अगर कानून सही तो क्यों प्रियंका जेल में और मंत्री खुला घूम रहा हैं ?   मुंबई: शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि लखीमपुर खीरी कांड के बाद विपक्ष को एकजुट होने और कार्रवाई करने की जरूरत है. साथ ही आज शाम राउत ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की.      मुलाकात से पहले संजय राउत ने कहा, "प्रियंका गांधी गिरफ्तार हैं इसलिए राहुल गांधी से मिलना जरूरी है, अगर कानून सबके लिए समान है तो प्रियंका गांधी जेल में क्यों हैं और मंत्री खुले घूम रहे हैं." यह पूछे जाने पर कि क्या विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल यूपी के लखीमपुर खीरी का दौरा करेगा, उन्होंने कहा, "इस पर चर्चा की जा रही है.   https://twitter.com/ANI/status/1445350080941334529?s=20   उन्होंने आज अपने ट्वीट में लिखा कि, लखीमपुर खीरी की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. प्रियंका गांधी को यूपी सरकार ने गिरफ्तार कर लिया है. विपक्षी नेताओं को किसानों से मिलने से रोका जा रहा है. उत्तर प्रदेश में विपक्ष को एकजुट होकर सरकार के दमन के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है, मैं शाम 4.15 बजे राहुल गांधी से मिलूंगा.   https://twitter.com/rautsanjay61/status/1445310589782224896?s=20   अब तक मिली जानकारी के अनुसार, खीरी के तिकोनिया इलाके में हुई हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों के मारे जाने के बाद लखीमपुर खीरी जाते समय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को हिरासत में लेने के 30 घंटे बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.   https://twitter.com/AHindinews/status/1445307841523302402?s=20   घटना की पूरी जानकारी के अनुसार, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के केंद्रीय गृह मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव के दौरे के विरोध में रविवार को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया इलाके में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई. मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.