वनडे विश्व कप 2023 के 26वें मैच में आज पाकिस्तान चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा। हार की हैट्रिक के बाद पाकिस्तान को विश्व कप में बने रहने के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हर हाल में जीत जरूरी है। एक हार उसकी अंतिम चार में पहुँचने की उम्मीदों पर पानी फेर देगी।
हारने पर नॉकआउट के रास्ते तो बंद होंगे ही, बाबर आजम की कप्तानी पर भी गाज गिर सकती है। बाबर को पता है कि जबरदस्त प्रदर्शन कर रही दक्षिण अफ्रीका को हराने के लिए चमत्कार से कम पर गुजारा नहीं होगा। अब तक वहीं, पाकिस्तान के नामी-गिरामी बल्लेबाज नाकाम साबित हुए हैं वहीं उनकी गेंदबाज़ी और फील्डिंग भी दोयम दर्ज़े की दिखी है।
इधर दक्षिण अफ्रीका को भले ही धर्मशाला में नीदरलैंड ने हरा दिया था, लेकिन दोनों टीमों के बीच जमीन-आसमान का अंतर है। क्विंटन डिकॉक और हेनरिक क्लासेन ने बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है जिनका एडेन मार्करम ने बखूबी साथ निभाया है। दक्षिण अफ्रीका अगर जीतता है तो सेमीफाइनल का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।
बल्लेबाज़ों के अलावा गेंदबाजी में कगिसो रबाडा, यानसेन और गेराल्ड कोएत्जी ने उम्दा प्रदर्शन किया है। केशव महाराज ने 4.60 की इकॉनॉमी रेट से सात विकेट लिए हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 82 मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका ने 51 जीते हैं। वहीं, पाकिस्तान को 30 मैचों में जीत मिली है। एक मैच बेनतीजा रहा है।