IND Vs SA : सिराज के आगे अफ्रीका पस्त, केवल 55 पर ही सिमटी पारी


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

सिराज ने झटके 6 विकेट, बुमराह-मुकेश को दो-दो सफलताएं..!!

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मुकाबला केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के स्पीड स्टार मोहम्मद सिराज के कहर के चलते दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी केवल 55 रनों पर ही सिमट गई।

दक्षिण अफ्रीका का टीम इंडिया के सामने यह अब तक का सबसे कम स्कोर है। दक्षिण अफ्रीका की टीम केवल  23.2 ओवर ही बैटिंग कर सकी। काइल वेरियन ने 15 और डेविड बेडिंघम ने 12 रन बनाए। भारत से जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को 2-2 विकेट मिले।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। सिराज की स्पीड और स्विंग ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया। सिराज ने ऐडन मार्करम, डीन एल्गर, टोनी डी जॉर्जी, डेविड बेडिंघम, काइल वेरियन और मार्को यानसन को पवेलियन भेजा।

इससे पहले साउथ अफ्रीका के रेगुलर कप्तान टेम्बा बावुमा इंजरी के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल सके। उनकी जगह टीम में ट्रिस्टन स्टब्स मौका मिला। तेज गेंदबाज जेराल्ड कूट्जी की जगह लुंगी एनगिडी प्लेइंग-11 में शामिल किए गए। वहीं कीगन पीटरसन की जगह केशव महाराज टीम में आए हैं।

वहीं टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में रवींद्र जडेजा को वापसी का मौका दिया। जडेजा पहले टेस्ट में इंजरी के कारण नहीं खेल सके थे। उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को मौका मिला लेकिन वह बैट और बॉल दोनों से प्रभाव नहीं छोड़ सके। टीम इंडिया ने प्लेइंग-11 में मुकेश कुमार को भी शामिल किया।