अश्विन हमारे वर्ल्डकप प्लान से बाहर नहीं, कोच द्रविड की बड़ी बात


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

भारतीय कोच ने किया सूर्यकुमार यादव के चयन का बचाव..!

भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने भारत- ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव के चयन का बचाव किया है। अश्विन के चयन पर द्रविड ने कहा- मैं यह नहीं कहूंगा कि यह उसके (अश्विन के लिए) लिए ट्रायल या कुछ और है, हमें उनका लेवल पता है। यह उसके पास वनडे खेलने का मौका है और हम बस उसे दो या तीन मैच खेलने का मौका देना चाहते हैं। 

कोच ने कहा कि अश्विन जैसी क्षमता वाले गेंदबाज को ट्रायल पर नहीं रखा जाता, जबकि सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी को वर्ल्डकप टीम में अपनी जगह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। कोच ने अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर को वर्ल्ड कप प्लांस का हिस्सा बताया और कहा- अश्विन और सुंदर को अक्षर पटेल के संभावित विकल्प के रूप में टीम में जगह दी गई है और अगर अक्षर जांघ की चोट से उबरने में नाकाम रहते हैं, तो इन दोनों में से किसी एक को टीम में जगह मिल सकती है। 

इस सीरीज को अश्विन- सुंदर के बीच ट्रायल के तौर पर देखा जा रहा है, हालांकि कोच अश्विन जैसे खिलाड़ी के लिए ट्रायल शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं। अगर हमारे पास अश्विन जैसा खिलाड़ी है, तो किसी के चोटिल होने पर हम और किस पर भरोसा कर सकते हैं।