Asia Cup: 11 साल बाद बांग्लादेश की भारत पर जीत, गिल के शतक पर फिरा पानी


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

बांग्लादेश ने एशिया कप में भारत को आखिरी बार 2012 में दी थी शिकस्त..!

एशिया कप के फाइनल में जगह बना चुकी भारतीय टीम ने शुक्रवार को खेले गए आखिरी सुपर-चार मुकाबले में पांच बदलाव किए। लेकिन टीम इंडिया को यह बदलाव भारी पड़ा और उसे बांग्लादेश के खिलाफ छह रन से हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश ने एशिया कप में 11 साल बाद भारतीय टीम को शिकस्त दी है। बांग्लादेश ने 2012 में भारत को वनडे में ही मात दी थी।

भारत ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। बांग्लादेश ने 8 विकेट पर 265 रन बनाए। जवाब में ओपनर शुभमन गिल के शतक के बावजूद भारतीय टीम 49.5 ओवर में 259 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

शुभमन गिल ने 133 गेंदों में 121 रन ठोके और पांचवां वनडे शतक लगाया। उन्होंने इस दौरान आठ चौके और पांच छक्के लगाए। गिल का साल 2023 में यह क्रिकेट के सभी प्रारूपों में कुल छठा शतक है। वह इस साल सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। दूसरे स्थान पर पांच शतक संग विराट कोहली और तीसरे नंबर पर चार शतक के साथ दक्षिण अफ्रीका के तेंबा बावूमा है। वहीं, बांग्लादेश के लिए कप्तान शाकिब अल हसन ने सर्वाधिक 80 रन बनाए।

हम युवाओं को मौका देना चाहते थे : रोहित

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ने पांच बदलाव किए। मैच हारने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, हम भविष्य की ओर भी देख रहे हैं और इस कारण युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे। गिल और अक्षर की पारी बेहतरीन रहे। गिल अच्छी तरह से जानते थे कि यहां किस तरह खेलना है।