महिलाओं के तगड़े विरोध और दुनियाभर में शर्मनाक स्थिति होने के बावजूद ईरान सीख नहीं ले रहा है। ईरान फज्र इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में दुनियाभर के धाकड़ शटलरों को धूल चटकार चैंपियन बनी भारतीय खिलाड़ी तान्या हेमंत को मेडल लेने के लिए पोडियम पर जाते समय हिजाब पहनना पड़ा। कर्नाटक की तान्या हेमंत ने रविवार को तेहरान में ईरान फज्र इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स का खिताब जीता।
जब वह गोल्ड मेडल लेने के लिए पोडियम पर जा रही थीं तो उन्हें हिजाब पहनना पड़ा। दूसरी वरीयता प्राप्त 19 वर्षीया तान्या, जो प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी में प्रशिक्षण लेती हैं, ने 30 मिनट में गत चैंपियन और हमवतन तसनीम मीर को हराया था। बेंगलुरु की लड़की ने पहले गेम में आसान जीत दर्ज की, दूसरे गेम में टॉप सीडने थोड़ा परेशान किया, लेकिन उन्होंने गेम को 21-7, 21-11 से अपने नाम किया। जाहिर तौर पर आयोजकों ने तान्या को पदक समारोह में एक हेडस्कार्फ पहनने के लिए कहा। कुछ ऐसा ही पिछले वर्ष तसनीम के साथ भी हुआ था, जब भारत (गुजरात) की खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल जीता था।
पुराण डेस्क