14 सितम्बर को पूरे देश में हिंदी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर कुछ न कुछ ऐसा करते रहते हैं, जो उनके फैंस को हर बार हैरत में डाल देता है। आए दिन सचिन अपनी फैमिली के साथ अपने फोटोज़ भी शेयर करते रहते हैं। साथ ही सामाजिक मुद्दों पर भी वे अपनी राय रखते हैं।
हिंदी दिवस के मौके पर सचिन ने अपने फैंस से एक अनोखा सवाल पूछा है। जितना अलग ये सवाल है, उसी तरह के अलग-अलग जवाब भी फैंस ने दिए हैं।
सचिन का सवाल था, क्या आप मुझे बता सकते हैं, नीचे दिए गए क्रिकेट के शब्दों को हिंदी में क्या कहते हैं?
1. Umpire
2. Wicket-keeper
3. Fielder
4. Helmet
इस सवाल पर जवाब आये वो भी काबिले गौर हैं-
Durgesh Kumar नाम के यूजर का कहना था, कि
Umpire:- मध्यस्थ, न्यायधीश
Wicket-keeper:- फटकी रखवाला
Fielder:– क्षेत्ररक्षक
Helmet:- शिरस्त्राण
किसी को संध्य हो तो बता दू की
Gopesh Dattatreya नाम के यूजर का कहना था, कि
एम्पायर, विकेट कीपर, फील्डर और हेलमेट। बहूत आसान सवाल है सर..
Pawan Kumar Mandal ने जवाब दिया गोलगट्टम लकड़ पट्टम दे दनादन प्रतियोगिता कहते हैं
Ankit Mishra हिंदुस्तान जिंदाबाद था जिंदाबाद हैं जिंदाबाद रहेगा
Atul Mishra नाम के यूजर ने इस सवाल को जो जवाब दिए वो कुछ इस तरह से हैं...
1. Umpire निर्णायक
2. Wicket-keeper
3. Fielder क्षेत्र रक्षक
4. Helmet सर सुरक्षा रक्षक
इन जवाबों पर भी नज़र डालिये..
Dharmandra Soni
Umpire - निर्णायक, wicket keeper - विकेट रक्षक, filder- क्षेत्ररक्षक, helmet - सिर स्त्राण।
Anil Mandwe
निर्णायक, यष्टीरक्षक, क्षेत्ररक्षक और शिरस्त्राण।
शायद इसतरह हिंदी में कहते हैं।
Sanjeev Kumar
1.अंपायर 2. विकेटकीपर 3.फील्डर 4.हेल्मेट।
यही कहना उचित रहेगा। जिस तरह सचिन तेंडुलकर का अंग्रेज़ी अनुवाद नहीं हो सकता, वैसे ही उपरोक्त शब्दों को यथावत रखना उपयुक्त होगा।
Onely Sourabh
Umpire मध्यस्थ ,wicketkeeper फटकी ,wicketkeeper क्षेत्ररक्षक ,Helmet शिरस्त्राण.
तो देखा आपने किस तरह का रहा सचिन के फैन्स का रिएक्शन। जैसा सवाल पूछा गया सचिन को उसका वैसा ही जवाब भी मिला। एक मज़ेदार सवाल के ढ़ेर सारे इंट्रेस्टिंग जबाव।