World Cup: 'हैट्रिक' के साथ स्टार्क की हुंकार, टीम इंडिया कितनी तैयार?


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

2015-2019 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट मिचेल स्टार्क के नाम रहे..!

वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमों को 2-2 वॉर्म अप मैच खेलने हैं। 10 में से 3 मैच बारिश से धुल गए हैं। इनमें से 2 में एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ। तिरुवनंतपुरम में शुक्रवार, 29 सितंबर को साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मैच में टॉस तक नहीं हुआ। अगले दिन 30 सितंबर को गुवाहाटी में भारत-इंग्लैंड मैच में टॉस के बाद एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ। इसी दिन तिरुवनंतपुरम में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स का मैच भी बारिश के कारण बेनतीजा रहा। हालांकि, इस मैच में कुछ खेल हुआ।

बारिश के कारण 23- 23 ओवर के इस मैच से ऑस्ट्रेलियाई टीम खुश होगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम के खुश होने का कारण मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी है। स्टार्क ने 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। वह अनफिट होने के कारण बीते कुछ समय में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेले थे, लेकिन नीदरलैंड्स के खिलाफ हैट्रिक लेकर उन्होंने हुंकार भर दी । वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को पहला मैच भारत से चेन्नई में 8 अक्टूबर को खेलना है। तब फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाजों के आगे मिचेल स्टार्क की परीक्षा होगी।

मिचेल स्टार्क वार्म अप में हैट्रिक ली

मिचेल स्टार्क ने नीदरलैंड्स के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी की शुरूआत की। पहले ओवर की 5वीं गेंद पर मैक्स ओडॉड को उन्होंने एलबीडब्ल्यू किया। अगली गेंद पर वेस्ली बरेसी आउट हुए। फिर तीसरे ओवर की पहली गेंद पर बास डी लीडे आउट हुए। इस तरह से उन्होंने हैट्रिक पूरी की। स्टार्क ने 3 ओवर गेंदबाजी की और 18 रन देकर 3 विकेट लिए ।

2015 और 2019 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन

2015 वर्ल्ड कप में मिचेल स्टार्क ने 8 मैच में 10.18 की औसत और 3.50 की इकॉनमी से 22 विकेट लिए थे। एक बार उन्होंने 4 और एक बार 5 विकेट लिए। 28 रन देकर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था । 2019 वर्ल्ड कप में उन्होंने 10 मैच में 18.59 की औसत और 5.43 की इकॉनमी से 27 विकेट लिए थे। इस बार उन्होंने 2 बार 4 और 2 बार 5 विकेट लिए। 2015 में कंगारू टीम चैंपियन बनी थी। 2019 में सेमीफाइनल में पहुंची थी।