भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुक़ाबले के साथ सीरीज़ जीतने के लिए टीम इंडिया को 270 रनों का टारगेट मिला है।
निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया और टीम 49 ओवर में 269 के स्कोर पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही और ओपनर ट्रेविस हैड और मिचेल मार्श ने 68 रन जोड़े लेकिन इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी खेलने में क़ामयाब नहीं हुआ।
मेहमानों के लिए सर्वाधिक 47 रनों की पारी मिचेल मार्श के बल्ले से ही आई। ट्रेविस हैड ने 33 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा एलेक्स कैरी ने 38 और मार्नुस लबुशेन ने 28 रनों की पारी खेली। वहीं टीम इंडिया के लिए हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव ने 3 तीन विकेट लिए जबकि अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज के खाते में दो-दो विकेट आये।
यह मुकाबला एम ए चिदंबरम स्टेडियम की जी पिच पर खेला जान है उस पर घास भी है और उछाल भी। इस कारण यहां पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। दूसरे मुकाबले में मिचेल स्टार्क के सामने जिस तरह भारतीय बल्लेबाज़ों ने समर्पण किया था उसे देखते हुए टीम इंडिया को चिंता बढ़ गई है।
साल के अंत में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप को देखते हुए यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए अहम मानी जा रही है। इस मैदान पर दोनों टीमें पांच साल बाद आमने-सामने होंगी। यहां पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 2 मैच खेले गए। इनमें भारतीय टीम एक ही जीत सकी।
पुराण डेस्क