बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। विद्या बालन ने जानकारी मिलने पर खुद ही इस सम्बन्ध में FIR कराई है। फर्जी अकाउंट बनाने वाला शख्स काम देने का झांसा देकर ठगी कर रहा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ एक अनजान शख्स ने विद्या बालन का फर्जी इंस्टाग्राम और जीमेल अकाउंट बनाया था। यह घटना तब सामने आई जब एक्ट्रेस के एक करीबी ने ही इसकी जानकारी दी। विद्या के इस करीबी व्यक्ति से अनजान शख्स ने खुद को विद्या बालन होने का दावा कर व्हाट्सएप पर मैसेज किया और काम देने का भी वादा किया।
जब विद्या के करीबी ने विद्या बालन को यह बात बताई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। विद्या ने साफ किया कि उन्होंने न तो उस व्यक्ति से संपर्क किया था और न ही जिस नंबर से संपर्क किया गया था, वह उनका था।
खुलासे के बाद विद्या बालन ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (आईटी एक्ट) के तहत मामला दर्ज कराया है। विद्या बालन को लाखों लोग फॉलो करते हैं। उनके फैन बेस को देखकर ही अनजान शख्स ने अकाउंट बनाकर लोगों को धोखा देने की कोशिश की है।