भोपाल: वर्ष 2026-27 के आम बजट में झुग्गीमुक्त मप्र बनाने के लिये उठाये गये कदमों का भी उल्लेख होगा। दरअसल राज्य के वित्त विभाग ने आगामी आम बजट हेतु सभी विभाग प्रमुखों को परिपत्र जारी कर विधानसभा में दिये जाने वाले उपमुख्यमंत्री वित्त जगदीश देवड़ा के भाषण हेतु सामग्री मांगी है जिसमें अनेक बिन्दुओं पर बजट सामग्री भेजने के लिये कहा गया है। इन बिन्दुओं में उक्त विषय भी शामिल है।
इसके अलावा, गौ-चर भूमि को अक्रिमण से मुक्त कराने, शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने, ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु उठाये गये कदमों, पर्यावरण, वन एवं जल स्रोतों का बेहतर प्रबंधन, ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व की धरोहरों एवं पर्यटन स्थलों का संरक्षण व संवर्धन, सुगम ग्रामीण परिवहन, ई-परिवहन, राज्य के शासकीय कर्मचारियों के कल्याण के लिये की गई कार्यवाही, राजस्व वृध्दि के लिये किये गये उपाय, रोजगार सृजन, श्रमिकों, थर्ड जेंडर, अजाजजा एवं पिछड़ा वर्ग के विकास आदि भी इन बिन्दुओं में शामिल किये गये हैं। आगामी 15 जनवरी 2026 तक यह बजट सामग्री वित्त विभाग को देनी होगी। इस सामग्री में विकसित भारत 20247 हेतु किये जा रहे प्रयासें तथा बजट 2026-27 में इसके लिये बजट प्रावधान संबंधी टिप्पणी भी देनी होगी।
डॉ. नवीन आनंद जोशी