MP Weather News: एमपी में फिर मौसम ने ली करवट, अचानक बढ़ने लगा तापमान


स्टोरी हाइलाइट्स

MP Weather News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया हैं. प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी हुई हैं..!!

MP Weather News: मानसून की विदाई के बाद अब हल्की ठंडी हवाओं के साथ ठंड की शुरुआत हो रहीं हैं. हालांकि, मध्य प्रदेश के कई जिलों में तापमान अभी भी बढ़ा हुआ है. वहीं, कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान में भी बढ़त देखने को मिली है. नवंबर के शुरुआती हफ्ते में तेज ठंड भले ही नहीं पड़ रही हो, लेकिन मौसम का मिजाज रोज़ाना बदल रहा है.

कई शहरों में आज सुबह सीजन का पहला कोहरा भी छाया हुआ था, इस दौरान विजिबिलिटी घटी पर इसका तापमान में कोई ख़ास असर नहीं हुआ. राजधानी भोपाल की बात की जाएं तो रविवार के दिन का तापमान 33.9 डिग्री दर्ज किया गया. जो शनिवार के मुकाबले 0.5 डिग्री बढ़ा हुआ है.

प्रदेश के अन्य जिलों की बात करें तो रतलाम में 33.2, उज्जैन में 33.4, जबलपुर में 32.4, रीवा में 32.6, सतना में 33.4, ग्वालियर में 33.1, इंदौर में 31.3, खंडवा में 32.5, खरगोन में 33.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान एक दिन पहले के रिकॉर्ड में बढ़ोतरी के साथ दर्ज हुआ है.

फिलहाल, तापमान में उतार-चढ़ाव आने से दिन में गर्मी का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, पूरे प्रदेश भर में दीपावली यानी 12 नवंबर तक ठंड दस्तक दे सकती है. मतलब, 15 नवंबर के बाद से अधिकतम तापमान के साथ ही न्यूनतम पारा में भी गिरावट आने का अनुमान है.