प्रदेश के सभी वाटर सप्लाय सोर्सेस की जियो टैगिंग होगी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

यह जियो टैगिंग सितम्बर 2024 तक पूर्ण की जाना है..!!

भोपाल: राज्य में जल संसाधन विभाग एवं नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित वाटर सप्लाय सोर्सेस की जियो टैगिंग होगी। इसके निर्देश मुख्य सचिव वीरा राणा ने दिये हैं। 

यह जियो टैगिंग सितम्बर 2024 तक पूर्ण की जाना है। मुख्य सचिव ने उक्त दोनों निकायों से कहा है कि वे निर्धारित समय-सीमा में यह कार्य करें तथा हर माह इसकी प्रगति से अवगत भी करायें।