स्टोरी हाइलाइट्स
कैटरीना कैफ ने इस पिंक वन-शोल्डर ड्रेस को पहन कर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा लिया. एक परफेक्ट कॉकटेल पार्टी या डिनर डेट पर खूबसूरत दिखने के लिए आप भी इस ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं. इस ड्रेस में आप भी बहुत खूबसूरत लगेंगी.
Pink Dress में ये एक्ट्रेस दे रही हैं रोमांटिक पोज, लग रही बहुत खूबसूरत
कैटरीना कैफ ने इस पिंक वन-शोल्डर ड्रेस को पहन कर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा लिया. एक परफेक्ट कॉकटेल पार्टी या डिनर डेट पर खूबसूरत दिखने के लिए आप भी इस ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं. इस ड्रेस में आप भी बहुत खूबसूरत लगेंगी.
आलिया भट्ट ने एक सिंपल क्यूट कैजुअल पिंक ड्रेस पहनी थी. अपनी इस जबरदस्त खूबसूरत ड्रेस को एक्ट्रेस ने पंप्स के साथ मैच किया. नार्मल मेकअप, पिंक ग्लॉसी लिप्स के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया.
पिंक बॉडीकोन ड्रेस में दिशा पटानी बेहद ही बोल्ड लुक दे रही हैं. इस ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही. ख़ास बात ये रही की ड्रेस को खूबसूरती बनाए रखने के लिए एक्ट्रेस ने नो मेकअप लुक को कैरी किया.
सारा अली खान ने एक बबलगम पिंक पैंटसेट पहना था. पिंक क्रॉप्ड ब्लेज़र जैकेट को उन्होंने एक चंकी बेल्ट और व्हाइट टैंक टॉप के साथ स्टाइल किया था. साथ में टॉप से मैच करता हुआ गोगल भी पहन रखा था.
इस पिंक लेस ड्रेस में अनन्या पांडे बेहद हसीन लग रही हैं. वी-नेक और हेमलाइन की वजह से अनन्या इस ड्रेस में किसी डॉल की तरह लग रही हैं. अनन्या का ये रोमांटिक पोज हर किसी का दिल जीतने में कामयाब रहा. इस ड्रेस में वो बहुत क्यूट लग रही थी.