भोपाल:जनजातीय विकास मंत्री डॉ विजय शाह का न तो मंत्रिमंडल से इस्तीफा हुआ और न ही पुलिस की ओर से सख्त कदम उठाए जा रहे। इस बीच रिटायर्ड आईएफएस अफसरों ने अपने फर्टिलिटी ग्रुप पर जम कर भड़ास निकाली। इनमें हुए रिटायर्ड आईएफएस अफसर शामिल हैं, जिन्हें डॉ शाह के फारेस्ट मिनिस्टर काल में प्राइम पोस्टिंग नहीं मिल पाई थी। एक अधिकारी ने लिखा कि पार्टी एक बार इनको टिकट से वंचित कर दें तो बिल्कुल सीधी हो जाएंगे।
डीएफओ पोस्टिंग के दौरान आरोप से घिरे रहने वाले रिटायर्ड आईएएस अधिकारी ने विजय शाह को लेकर लिखा कि अगर वह जेल जाता है और अंततः राष्ट्रद्रोह के तहत दोषी ठहराया जाता है तो यह हिंदू-मुस्लिम राजनीति के लिए अब तक का सबसे बड़ा झटका होगा। इसलिए, प्रभावित पार्टी उसे बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। पीसीसीएफ पद से रिटायर हुए अधिकारी ने ग्रुप पर पोस्ट किया कि एक बेहद गंदा राजनेता। हमारे विभाग का दुर्भाग्य था कि ऐसा महागंदा आदमी हमारे विभाग का मंत्री था।
प्रशासन एक में रह चुके सेवानिवृत्ति आईएफएस अधिकारी ने लिखा कि एक बार जेल चले जाएं। मंच पर आसीन अपनी 'सेना' को भी वहीं लेते जाएं, सेवा मिलती रहेगी। इस पर एपीसीसीएफ पद से रिटायर हुए एक अधिकारी लिखा कि आपके इस कथन के सच होने संभावना है। ईश्वर के यहां देर है पर अंधेर नहीं। एक अन्य ने लिखा कि उनकी पार्टी एक बार इनका टिकट से वंचित कर दें बिल्कुल सीधे हो जाएंगे।
एक रिटायर्ड ऑप्शन में उल्लेख किया कि अभद्रता की सीमाएं तो यह व्यक्ति पहले भी न जाने कितनी बार लांघ चुके हैं। किन्तु इस बार खुले मंच से यह जो बोले, उससे पूरा सभ्य समाज शर्मसार हुआ है। सीसीएफ पद से रिटायर हुए अधिकारी ने लिखा कि बहुत कमाया है और बहुत खिलाया भी है। लंबे समय तक चार्ज में रहा है। आका लोग आसानी से इसका बलि नहीं होने देंगे। एक अन्य लिखा कि हर व्यक्ति में स्वाभिमान होता है और ऐसा अगर एक्शन लेने वाले के पास स्वाभिमान है तो करवाई तो होनी चाहिए।