भारतीय अरबपति व रेमंड के मालिक गौतम सिंघानिया अपनी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया से अलग होने की कीमत करीब साढ़े आठ हजार करोड़ रूपये चुकाने वाले हैं। दोनों शादी के 32 साल बाद एक दूसरे से अलग हो रहे हैं।
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अरबपति सिंघानिया की पत्नी ने तलाक को लेकर उनके सामने शर्त यह रखी है कि उन्हें संपत्ति का 75 फीसदी हिस्सा दिया जाए। बिजनेस टुडे पर ईटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि नवाज ने यह हिस्सा अपनी बेटी निहारिका, निशा के जीवन व परवरिश के लिये मांगा है। दोनों के बीच अलगाव का खुलासा हाल में तब हुआ, जब दिवाली के दिन ठाणे स्थित रेमंड स्टेट में गौतम सिंघानिया की ओर से दिवाली पार्टी का आयोजन हुआ मगर नवाज सिंघानिया को एंट्री नहीं मिली।
58 साल के गौतम ने 1999 में सॉलिसिटर नादर मोदी की बेटी नवाज से शादी की थी। तलाक पर जारी चर्चाओं पर हाल ही में सिंघानिया ने एक भावुक पोस्ट किया था। उन्होंने कहा था कि दोनों ने अलग-अलग रास्ते पर चलने का फैसला किया है- 'हमारे लिए इस साल की दिवाली पहले जैसी नहीं है। कपल के तौर पर 32 साल साथ रहकर, माता-पिता के तौर पर ग्रो होकर और हमेशा एक-दूसरे के लिए मजबूती के साथ बने रहे. हमारे कमिटमेंट और भरोसे के सफर में दो सबसे खूबसूरत जुड़ाव भी आए।' उन्होने लिखा है कि ' ही हम दोनों अलग हो रहे हैं। लेकिन अपनी बेटी निहारिका और निशा सिंघानिया की देखरेख पहले की तरह दोनों करते रहेंगे. दोनों के लिये अच्छा होगा, वो हम दोनों करेंगे।'
11,620 करोड़ के मालिक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो गौतम ने अपनी 11,620 करोड़ रुपये की संपत्ति में से बेटियों और पत्नी के लिए 75 फीसदी हिस्सा देने पर अपनी सहमति जाहिर की है। उन्होंने फंड ट्रांसफर के लिए एक फैमिली ट्रस्ट बनाने की बात कही है। इस ट्रस्ट में परिवार के वेल्थ और असेट ट्रांसफर करेंगे। हालांकि, सिंघानिया चाहते थे कि उनकी मौत के बाद उनके परिवार के सदस्यों को संपत्ति की वसीयत करने की अनुमति दी जाए, जो उनकी पत्नी नवाज को मंजूर नहीं है।