यूट्यूब पर कमाई से सीमा हैदर ने बनाया नया घर , PM मोदी की लगाई तस्वीर


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

अपने वकील डॉ. एपी सिंह के साथ सीमा हैदर ने नए कमरे में प्रवेश किया..!

पाकिस्तान से चार बच्चों संग भागकर भारत आई सीमा हैदर और भारतीय 'पति' सचिन मीणा ने लोगों से मदद में मिले रुपयों से नया कमरा बना लिया है और पूजापाठ के बाद उन्होंने इसमें गृहप्रवेश भी कर लिया। कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर रीलस् आदि की कमाई के चलते यह घर बन सका है। हालांकि उनके करीबियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर रील आदि से अभी उन्हें कोई कमाई नहीं हुई है। अपने वकील डॉ. एपी सिंह के साथ सीमा हैदर ने नए कमरे में प्रवेश किया। 

नए कमरे में सीमा - सचिन ने अपनी सुख सुविधा के सामान का बंदोबस्त करने के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वकील एपी सिंह की तस्वीर लगाई है। इसके अलावा भगवान श्रीकृष्ण आदि देवी देवताओं के भी चित्र और तस्वीरें लगाई गई हैं। नवरात्र के अवसर पर पूजा अर्चना भी की गई। उल्लेखनीय है कि कोरोना में लाक डाउन के दौरान सीमा व सचिव आनलाइन गेम खेला करते थे और इसी दौरान दोनों की पहचान हुई फिर वे नेपाल में मिले तथा भारत में सीमा ने प्रवेश कर लिया। उप्र पुलिस ने सीमा से लंबी पूछताछ भी की थी।