अयोध्या नगर से दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने गए थे शमशाबाद, लौटते समय रतुआ के पास हादसा


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो दोस्तों की मौके पर मौत

(भोपाल)

गुनगा थाना क्षेत्र स्थित गांव रतुआ में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे के आसपास अज्ञात वाहन ने आईटेन कार को टक्कर मार दी। आमने-सामने की टक्कर लगने से कार में सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। दोनों युवक घटना के समय शमशाबाद दोस्त की बहन की शादी में शामिल होकर लौट रहे थे। । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिए है।

पुलिस के अनुसार पप्पू चौधरी पिता गोपाल चौधरी (21) और दीपेंद्र विश्वकर्मा पिता बबलू विश्वकर्मा (20) ओमकारा सेवनिया, अयोध्या नगर में रहते थे। दोनों प्राइवेट काम करते थे। इन्हीं के मोहल्ले में राकेश, विक्रम और शाहिल रहते हैं। राकेश ने बताया कि उनके एक दोस्त की बहन की शादी थी। शादी का आयोजन शमशाबाद में था। दीपेंद्र विश्वकर्मा ने ने अपने परिचित से आईटेन कार किराए पर ली थी। उक्त आईंटेन कार से सभी लोग शादी में शामिल होने चले गए। वहां से देर रात शादी से लौट रहे थे।

कार में फंसी रही लाश

राकेश ने बताया कि वे ढाबे पर खाना खा रहे थे। इस दौरान डायल 100 और कुछ लोगों की आपस में बातचीत चल रही थी कि बड़ा एक्सीडेंट हो गया। राकेश को पता चला कि सफेद कलर की आईटेन में दो युवकों का एक्सीडेंट हुआ है तो वह ढाबे से उठकर मौके पर पहुंच गया। राकेश का कहना है कि कार में पप्पू और दीपेंद्र फंसे हुए थे। काफी खून बहरहा था। करीब पंद्रह लोग कार के आसपास खड़े थे। इनमें पुलिसकर्मी भी शामिल थे, लेकिन किसी ने पप्पू और दीपेंद्र को बाहर निकालने की जहमत नहीं उठाई।

राकेश और विक्रम ने निकाला बाहर

राकेश ने बताया कि उसने विक्रम के साथ मिलकर पप्पू और दीपेंद्र को बाहर निकाला। साहिल काफी डर गया था और वह रोने लगा था। कार से बाहर निकालने के बाद राकेश दोनों दोस्तों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैरसिया लेकर पहुंचा, वहां डॉक्टर ने प्राथमिक जांच में ही उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ढाबे में खाना खाने रुके थे तीनों दोस्त

• राकेश ने बताया कि शादी में वह और तीन दोस्त खाना नहीं खा सके थे। बीच रास्ते में ढाबा मिला और • राकेश अपने दोस्त विक्रम और साहिल के साथ खाना खाने के • लिए रुक गया। कार किराए पर ली ? थी और उसका भाड़ा (किराया) बड़ रहा था। समय पर कार लौटानी थी। लिहाजा दीपेंद्र विश्वकर्मा और पप्पू कार लेकर निकल गए। ढाबे से कुछ दूरी पर रतुआ गांव पहुंचने पर उनकी आईटेन कार को अज्ञात वाहन ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार चला रहे दीपेंद्र और पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई।