मिताली राज
मुख्य विशेषताएं:
मिताली राज ने शादी क्यों नहीं की?...मिताली राज दुनिया की सबसे सफल महिला क्रिकेटरों में से एक हैं......मिताली ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड
मिताली राज महिला क्रिकेट की जानी-मानी खिलाड़ी हैं। उसने विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं। वह इस साल होने वाले वर्ल्ड कप में भी भारत की अगुआई करेंगी। लेकिन इतने सफल करियर के बावजूद, उसने अभी तक शादी क्यों नहीं की? शादी के बाद वह क्या रिकॉर्ड बनाना चाहती हैं? उनसे अक्सर इस तरह के सवाल पूछे जाते हैं। आखिर मिताली ने खुद फैन्स के इस सवाल का जवाब दिया है.
मिताली अभी तक अविवाहित क्यों है? इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'बचपन में मैं शादी को लेकर बहुत उत्सुक थी। जब मैं बड़ी हुयी तो सोचता था कि मैं शादी कर लूंगी और एक परिवार बना लूंगी। शायद बॉलीवुड फिल्मों से मेरे दिमाग में ऐसे ख्याल आ रहे हों। लेकिन जैसे-जैसे मैं बड़ी होती गयी शादी से मेरा विश्वास टूट गया। शादीशुदा लोगों के जीवन में आ रही दिक्कतों को देखकर थोड़ा डर लगा। इसलिए मैं अब क्रिकेट पर ध्यान दे रही हूं। मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा। लेकिन अभी मैं सिर्फ क्रिकेट खेल रही हूं।"
मिताली राज ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विश्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ दिया है। रनों का पीछा करने के मामले में मिताली राज सर्वश्रेष्ठ भारतीय औसत बन गई हैं। वनडे क्रिकेट में जीत का पीछा करते हुए मिताली का औसत 109.05 का है। उन्होंने इस दौरान 2181 रन बनाए हैं.
मिताली ने 57 अर्धशतक लगाए हैं। इनमें से दो अर्धशतक इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में हैं। मिताली ने सितंबर 2019 में टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने 37.52 की औसत और 96.33 के स्ट्राइक रेट से 2,364 रन बनाए हैं। वह दुनिया की सातवीं सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं।