Cricket News: आईपीएल में अब प्लेऑफ की चारों टीमें तय हो चुकी हैं। इसके साथ ही आईपीएल का यह संस्करण अब अपने अंतिम दौर की ओर है। वहीं आईपीएल के इस संस्करण के कारण वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल 7 जून से 11 जून तक खेला जाना है। इधर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से पहले टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली चोटिल हो गए हैं।
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) और गुजरात टाइटंस के बीच IPL मैच के दौरान विराट को चोट लग गई थी। कोहली ने इस मुकाबले में शतक जड़ने के बाद विजय शंकर का शानदार कैच लिया था, लेकिन इस बीच उनका घुटना चोटिल हो गया।
कोहली को इसके लिये मैदान छोड़ना पड़ा और वह अंतिम पांच ओवर में डगआउट में बैठे रहे। अगर विराट की चोट गंभीर निकली तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका साबित होगी। विराट से पहले टीम इंडिया के टेस्ट उपकप्तान केएल राहुल भी चोटिल हो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से बाहर हो चुके हैं।