पढ़िए सुशांत सिंह राजपूत का आखिरी ख़त, बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने किया शेयर


स्टोरी हाइलाइट्स

Sushant Singh's letter, he wrote that "after spending 30 years of life, it was found out that the whole game was wrong" ..

पढ़िए सुशांत सिंह राजपूत का आखिरी ख़त, बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने किया शेयर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सात महीने बाद उनका एक लेटर मिला जिसे उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया जिसमे उनकी जिंदगी के 30 साल के अनुभव के बारे में लिखा ये जिसे शेयर करते हुए उनकी बहन ने लिखा " ये मेरे भाई द्वारा लिखा गया " जिसमे उन्होंने अपनी जिंदगी के बिताएं अनुभव के बारे में लिखा है. उनकी बहन ने लेटर को शेयर किया उसमे सुशांत बताते है की उन्होंने जिंदगी के 30 साल यू ही बीता दिए. मै हर चीज को ठीक ढंग से करना चाहता था और उसमे कुछ अच्छा बनना चाहता था. मैने अपनी जिंदगी टेनिस, स्कूल और ग्रेड्स में ही बिताई और में इन सभी में बहुत कुछ अच्छा बनना चाहता था इसीलिए मैने उन सभी चीजो को अपने ही नज़रिए से देखा. अब तक जैसा था उससे मै अब ठीक नहीं हू. अब जब मुझे सभी चीजें सही मिली तो अहसास हुआ की अब तक का पूरा खेल ही गलत था. बॉलीवुड में किस सेलेब्रिटी के पास सबसे महंगा फार्महाउस है? सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून 2020 को हुई थी. वह बांद्रा स्थित फ्लैट में फंदे से लटके मिले जिसके बाद सभी में माना की उन्होंने सुसाइड किया है लेकिन बाद में कई लोगो ने उनकी मौत पर सवाल उठाये की सुशांत कभी भी ऐसा कर ही नहीं सकते उन्हें किसी ने साजिश के तहत मारा है. उनकी मौत की जाचं अभी तक सीबीआई इडी और एनसीबी के साथ - साथ मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस के पास ही है इसमें अभी तक किसी भी तरह का कोई फैसला नहीं आया है. इसका एक एंगल रिया चक्रवर्ती की और गया था वही दूसरा एंगल ड्रग्स की और इसमें रिया चक्रवर्ती को एक महीने तक जेल में भी रहना पड़ा.