MP Election 2023: मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में तीसरी पार्टी के रूप में एंट्री करने वाली आम आदमी पार्टी सभी 230 विधानसभा सीटों पर जीत का मास्टर प्लान तैयार करने में लगी हुई हैं.
इसी मास्टर प्लान के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार (20 अगस्त) को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मध्य प्रदेश के सतना पहुंचे. यहां आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में केजरीवाल ने 10 चुनावी गारंटी पेश की हैं.
सतना में सीएम केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा, पूरे देश में एक ही पार्टी है आम आदमी पार्टी जो आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा और रोजगार दे सकती है. आपके परिवार का भविष्य बना सकती हैं. कोई भी एक ऐसी पार्टी नहीं है जो आपके पास चुनाव से पहले आकर कह दे कि हमें वोट देना, हम आपके बच्चों के School बनाएंगे, उन्हें अच्छा भविष्य देंगे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कटाक्ष करते हुए केजरीवाल बोले, मध्य प्रदेश में एक मामा हैं. जिसने भांजे-भांजियों को बहुत धोखा दिया है. लेकिन, इस बार मामा पर विश्वास मत करना. अब आपका भाई, बेटा, चाचा आ गया है. आपका चाचा आपके लिए अच्छे स्कूल और रोजगार का इंतजाम करेगा.
केजरीवाल की 10 चुनावी गारंटी-
1. पहली गारंटी- 24 घंटे बिजली और मुफ़्त बिजली की गारंटी. नवंबर तक के सभी बिजली के बिल होंगे माफ.
2. दूसरी गारंटी- शानदार सरकारी स्कूल बनाएंगे और सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे. प्राइवेट स्कूलों की लूट बंद करेंगे. कच्चे टीचर्स को पक्का करेंगे. टीचर से केवल पढ़ाई का काम कराया जाएगा. कहीं पर भी ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी.
3. तीसरी गारंटी- गांव-गांव मोहल्ला क्लीनिक बनायेंगे. हर जिले में शानदार सरकारी अस्पताल बनाएंगे. सभी का मुफ्त इलाज होगा. सभी दवाइयां और टेस्ट भी मुफ़्त होगा.
4. चौथी गारंटी- सबको रोजगार देंगे. जब तक रोजगार नहीं, 3000 हजार बेरोजगारी भत्ता देंगे. बिना सिफारिश, बिना रिश्वत, बिना पेपर लीक नौकरी मिलेगी.
5. पाचवी गारंटी- भ्रष्टाचार मुक्त मध्य प्रदेश होगा. MP के भ्रष्ट नेताओं से पैसे निकालेंगे. जिससे पैसे की कमी नहीं होगी. सरकारी सेवाएं घर पर दी जाएगी, ना दफ्तर के चक्कर, ना दलाली का टेंशन.
6. छठी गारंटी- बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा फ्री.
7. सातवीं गारंटी- MP में शहीदों के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी.
8. आठवीं गारंटी- MP में भी कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा.
9. नौवीं गारंटी- ठेका कर्मचारी होंगे पक्के, बहुत कर्मचारी ठेके पर काम करते हैं, उन्हें पक्का करेंगे.
10. दसवीं गारंटी- आखिरी गारंटी किसानों और आदिवासियों के लिए है. उसे अभी घोषित नहीं करेंगे. उस पर काम चल रहा है, अगली बार ऐलान करेंगे.