राहुल गांधी का इंदौर दौरा, दूषित पानी मामले के पीड़ितों और उनके परिवारों से मिलने भागीरथपुरा पहुंचे


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

कांग्रेस नेताओं ने मृतकों के परिवारों को संस्कार उद्यान बुलाया है, राहुल वहां सभी से मिलेंगे..!!

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती पीड़ितों से मुलाकात की। इसके बाद वे भागीरथपुरा पहुंचे। जहां वे अव्यान के परिवार वालों से मिले। मासूम अव्यान की मौत दूषित पानी पीने से हुई थी।  उन्होंने भागीरथपुरा के रहवासियों से बातचीत करके घटना के बारे में जानकारी ली।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी दूषित पानी से जान गंवाने वालों के घर पैदल चलकर गए।  भागीरथपुरा की संकरी गलियों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा रखी है। इसके बाद संस्कार उद्यान में पीड़ित परिवारों से राहुल गांधी ने मुलाकात की है। कांग्रेस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवारों को डेढ़ लाख रुपये की मदद की जा रही है। 

Image

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के दूसरे नेता भी मौजूद रहे। 

इंदौर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद राहुल गांधी सबसे पहले बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे। उनके साथ राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और सदन में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार भी मौजूद रहे।

राहुल गांधी भागीरथपुरा में कांग्रेस पार्टी की तरफ से पीड़ितों के परिवारों को राहत राशि भी देंगे। पुलिस ने इलाके में सड़कों पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं।

Image

राहुल गांधी सुबह 11 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे। मध्य प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता, जिनमें प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शामिल थे, बड़ी संख्या में उनके स्वागत के लिए मौजूद थे। वहां से वे सीधे बॉम्बे हॉस्पिटल के लिए रवाना हुए, जहां अभी आठ मरीज ICU में हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

राहुल गांधी MGNREGA स्कीम का नाम बदलने के खिलाफ गांधी मूर्ति पर एक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे। वे वहां मौन व्रत रखेंगे। कांग्रेस इसे एक सांकेतिक विरोध बताते हुए केंद्र सरकार पर अपना हमला तेज करने की तैयारी कर रही है।

बता दें, कि भागीरथपुरा की गलियां बहुत तंग हैं। इसी वजह से सिक्योरिटी एजेंसियां राहुल गांधी के काफिले को सभी घरों तक ले जाने के पक्ष में नहीं हैं। तंग गलियों में सिक्योरिटी देना मुश्किल पाया गया है, जिसकी वजह से प्रोग्राम में कुछ बदलाव किए गए हैं।

इससे पहले राहुल गांधी के आने से पहले SPG की टीम इंदौर पहुंची। पूरे दौरे के दौरान सिक्योरिटी एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के लिए सेंसिटिव इलाकों में एक्स्ट्रा पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

बता दें, कि राहुल गांधी के इंदौर दौरे में आम लोगों से संवाद की बैठक पर रोक लगा दी गई है, प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी है।