तेंदूपत्ता संग्रहण के कार्यों का 12 एपीसीसीएफ निरीक्षण करेंगे


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

एपीसीसीएफ निरीक्षण में देखा जाएगा कि अच्छी गुणवत्ता का तेंदूपत्ता संग्रहण किया जा रहा है या नहीं..!!

भोपाल: प्रदेश में वन विभाग के अंतर्गत इस साल सोलह वन वृत्तों में तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह से माह जून तक चलेगा। इसके निरीक्षण हेतु वन विभाग के अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया ने 12 एपीसीसीएफ को नियुक्त किया है। 

ये एपीसीसीएफ निरीक्षण में देखेंगे कि अच्छी गुणवत्ता का तेंदूपत्ता संग्रहण किया जा रहा है या नहीं। इन 12 एपीसीसीएफ में से प्रदीप वासुदेवा को रीवा, पुरुषोत्तम धीमान को सिवनी व बालाघाट, डा. समीता राजौरा को भोपाल, शशि मलिक को शहडोल, मोहन लाल मीणा को खण्डवा, श्रीमती अर्चना शुक्ला को उज्जैन, बसवराज अन्निगेरी को बैतूल व छिंदवाड़ा, श्रीमती कमालिका मोहन्ता को जबलपुर, हरिशंकर मोहंता को सागर व छतरपुर, अजय के यादव को इंदौर, एल कृष्णमूर्ति को नर्मदापुरम एवं उत्तम कुमार शर्मा को शिवपुरी एवं ग्वालियर वन वृत्तों के निरीक्षण का प्रभार सौंपा गया है।