कन्या विवाह योजना में 17 करोड़ का घोटाला आडिट में पकड़ाया


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

विभाग की प्रमुख सचिव सोनाली वायंगणकर ने कार्यवाही के निर्देश दिये हैं..!

भोपाल। राज्य के सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित कन्या/निकाह योजना में कुल 16 करोड़ 81 लाख 80 हजार रुपये का घोटाला आडिट में पकड़ाया है। 

यह मामला विभागीय समीक्षा बैठक में आया है जिस पर विभाग की प्रमुख सचिव सोनाली वायंगणकर ने कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। दरअसल हाल ही सम्पन्न विभागीय समीक्षा बैठक में उल्लेख किया गया कि कन्या/निकाह योजना वर्ष 2018-19 में जारी 8 करोड़ 58 लाख 84 हजार रुपये एवं वित्त वर्ष 19-20 से वर्ष 2023-24 तक 8 करोड़ 22 लाख 96 हजार रुपये के उपयोग का प्रमाण-पत्र जिला कार्यालयों द्वारा नहीं दिया गया है। 

इसके लिये आडिट आपत्ति भी आई है। इसलिये सभी संबंधित अधिकारी अपने जिले में लंबित उपयोगिता प्रमाण-पत्र शीघ्र भिजवायें जिससे आडिट आपत्तियों का निराकरण किया जा सके।