20 देशों में उच्च शिक्षा के लिये सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को देंगे 40 हजार डालर


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

यूनाईटेड स्टेट्स की प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थाओं में पीजी एवं पीएचडी करने के लिये अधिकतम 40 हजार अमरेकिन डॉलर की सहायता छात्रवृत्ति देने की स्कीम जारी कर दी है..!!

भोपाल: राज्य सरकार ने 20 देशों यथा आस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस/जर्मनी, हांगकांग, आयरलैंड, जापान, साउथ कोरिया, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड,नोरवे, रुस, सिंगापुर, स्विटजरलैंड, तायवान, यूनाईटेड किंगडम तथा यूनाईटेड स्टेट्स की प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थाओं में पीजी एवं पीएचडी करने के लिये अधिकतम 40 हजार अमरेकिन डॉलर की सहायता छात्रवृत्ति देने की स्कीम जारी कर दी है। 

यह छात्रवृत्ति एक साल में 20 विद्यार्थियों को दी जायेगी तथा पहले छह माह यानि जनवरी से जून तक 10 एवं जुलाई से दिसम्बर तक हेतु 10 विद्यार्थियों को मेरिट एवं साक्षात्कार के जरिये चयन के माध्यम से मिलेगी। प्रत्येक छह माह में 7 पीजी हेतु एवं 3 पीएचडी के लिये छात्रवृत्ति दी जायेगी। जुलाई से दिसम्बर 2025 के लिये उच्च शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों से आवेदन मांग लिये हैं जो 19 सितम्बर 2025 तक लिये जायेंगे। पीजी एवं पीएचडी दो वर्ष में पूर्ण करना होगी। 

जिन विद्यार्थियों के स्नातक में 60 प्रतिशत अंक हैं वे पीजी हेतु और जिनके पीजी में 60 प्रतिशत अंक हैं, उन्हें पीएचडी हेतु वजीफा दिया जायेगा और दोनों मामलों में परिवार की सालाना आय 8 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होना चाहिये। पीजी हेतु आवेदन करने की अधिकतम आयु 30 वर्ष होगी जबकि पीएचडी हेतु 35 वर्ष होगी।