निवेश एवं रोजगार हेतु नया आईटी अधिसूचित हुआ


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

प्रदेश में नया आईटी पार्क अधिसूचित किया है जिससे इसमें नई आईटी कंपनियां आ सकें एवं रोजगार संवर्धन हो सके..!!

भोपाल: राज्य के विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग ने प्रदेश में नया आईटी पार्क अधिसूचित किया है जिससे इसमें नई आईटी कंपनियां आ सकें एवं रोजगार संवर्धन हो सके।

यह नया आईटी पार्क इंदौर के परदेशीपुरा में अधिसूचित किया गया है जिसे सूचना प्रौद्योगिकी निवेश क्षेत्र इलेक्ट्रानिक काम्प्लेक्स औद्योगिक क्षेत्र नाम दिया गया है। इसमें 5 एकड़ में कुल 143 भूखण्ड रहेंगे।