सभी कलेक्टर को अब अस्पतालों का अनिवार्य रुप से निरीक्षण करना होगा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव संदीप यादव ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर ये हिदायतें जारी की हैं..!

भोपाल। राज्य सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी कर कहा है कि वे जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के सुचारु संचालन के लिये जिला एवं अन्य शासकीय अस्पतालों का अनिवार्य रुप से नियमित निरीक्षण करें तथा जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला पोषण समिति की बैठकें आयोजित करें क्योंकि कलेक्टर ही जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष होते हैं।

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव संदीप यादव ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर ये हिदायतें जारी की हैं। उन्होंने कलेक्टरों से कहा है कि स्वास्थ्य विभाग की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं यथा क्षय उन्मूलन, सिकल सेल उन्मूलन, कुपोषण निवारण व उपचार तथा मातृ व शिशु सुरक्षा कार्यक्रम आदि की समीक्षा करें तथा आवश्यक सुधारात्मक कदम उठायें। 

इसके लिये रोगी कल्याण समिति, जिला खनिज प्रतिष्ठान, कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी तथा एमपी-एमएलए फण्ड की राशि भी उपयोग में लायें।