बवाल, जान्हवी कपूर की फिल्म, अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। जान्हवी ने इस फिल्म के ज़रिये वरुण धवन के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर की है। इसके अलावा जान्हवी जल्दी ही जूनियर एनटीआर की फिल्म से टॉलीवुड डेब्यू करेंगी। एनटीआर 30 अगले साल 5 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये जूनियर एनटीआर की पहली सोलो पैन इंडिया फिल्म है, जिसे तेलुगु के साथ-साथ तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा। जान्हवी के पास मिस्टर एंड मिसेज माही और बड़े मियां छोटे मियां भी पाइप लाइन में है।
हाल ही में फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित इंडिया कॉउचर वीक शुरू हुआ है। जहां इंडस्ट्री के तमाम बड़े डिजाइनरों ने अपने कलेक्शन पेश किए। इवेंट में जान्हवी कपूर ने रैंप की शोभा बढ़ाई और वह फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता के लिए शोस्टॉपर बनीं । जान्हवी ने ब्लू लहंगे में रैंप वॉक किया है। इवेंट में जान्हवी शानदार ब्लू लहंगे में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। उन्होंने लहंगे के साथ मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज और केप दुपट्टा ले रखा था। इस लुक को एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप और वेवी हेयर स्टाइल के साथ कम्पलीट किया है। जान्हवी ने बड़े ही शालीनता और ग्लैमर के साथ रैंप पर वॉक किया है। इस कार्यक्रम से जान्हवी के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।