प्रदेश में नया आयुक्त भू-संसाधन प्रबंधन कार्यालय का गठन हुआ


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

अब तक चल रहे आयुक्त भू-अभिलेख तथा भू-परिमाप और बंदोबस्त कार्यालय एवं प्रमुख राजस्व आयुक्त कार्यालय को खत्म कर दिया है..!!

भोपाल: राज्य सरकार ने कार्य आवंटन नियम के तहत राजस्व विभाग के अधीन एक नया कार्यालय गठित किया है जिसे आयुक्त भू-संसाधन प्रबंधन नाम दिया गया है। साथ ही अब तक चल रहे आयुक्त भू-अभिलेख तथा भू-परिमाप और बंदोबस्त कार्यालय एवं प्रमुख राजस्व आयुक्त कार्यालय को खत्म कर दिया है और इन दोनों खत्म किये गये कार्यालयों का अमला एवं कार्य अब नवगठित कार्यालय आयुक्त भू-संसाधन प्रबंधन में समाहित कर दिये गये हैं।