महाराष्ट्र से सामने आया अनोखा मामला! भैंस खा गई सोना, ऑपरेशन कर निकाला


स्टोरी हाइलाइट्स

Maharashtra News: पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मेटल डिटेक्टर से पता चला कि भैंस के पेट में कोई धातु है. जिसके बाद ऑपरेशन किया गया..!!

Maharashtra News: महाराष्ट्र में वाशिम जिले के एक गांव में भैंस ने सोने का मंगलसूत्र निगल लिया. यह अजीबोगरीब मामला सामने आया तो इसकी हर जगह चर्चा शुरू हो गई.

ख़बरों के मुताबिक, भैंस ने करीब 1,50,000 रुपये कीमत का सोने का मंगलसूत्र निगल लिया. डॉक्टर ने ऑपरेशन कर भैंस के पेट से 25 ग्राम का मंगलसूत्र निकाला. सर्जरी के बाद भैंस को 65 टांके लगे.

जाने क्या है पूरा मामला-

वाशिम जिले के सरसी गांव में एक किसान की पत्नी ने नहाने जाते समय मंगलसूत्र को मूंगफली और सोयाबीन के छिलकों से भरी थाली में छिपा दिया. फिर नहाने के बाद उसने वही थाली भैंस के सामने खाने के लिए रख दी. उसके बाद वह काम में व्यस्त हो गई.

कुछ समय बाद महिला को एहसास हुआ कि उनके गले में मंगलसूत्र नहीं हैं. बहुत ढूंढने के बाद उन्हें याद आया कि मंगलसूत्र तो थाली में रखा था. वह दौड़कर भैंस के पास गई और देखा कि भैंस ने छिलकों के साथ-साथ मंगलसूत्र भी खा लिया है. महिला ने तुरंत यह बात अपने पति को बताई.

भैंस का ऑपरेशन ढाई घंटे तक चला-

यह बात जब उसे (पति) पता चली तो उसने तुरंत पशु चिकित्सा अधिकारी को फोन किया. डॉक्टर ने भैंस को वाशिम लाने को कहा. डॉक्टर ने मेटल डिटेक्टर से भैंस के पेट की जांच की तो पता चला कि सच में उसने सोना निगल लिया हैं.

हालांकि, ढाई घंटे के ऑपरेशन के बाद भैंस के पेट से मंगलसूत्र निकाल लिया गया. पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मेटल डिटेक्टर से पता चला कि भैंस के पेट में कोई धातु है. करीब 2 घंटे ऑपरेशन चला, जिसमें 60-65 टांके आए.