दो कृषि उपज मंडियों में फल-सब्जी हेतु अतिरिक्त प्रांगण बनाये


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

कृषि विभाग ने दो कृषि उपज मंडी समितियों में फल-सब्जी के व्यापार हेतु अतिरिक्त प्रांगण बनाकर उन्हें अधिसूचित किया है..!!

भोपाल: राज्य सरकार के कृषि विभाग ने दो कृषि उपज मंडी समितियों में फल-सब्जी के व्यापार हेतु अतिरिक्त प्रांगण बनाकर उन्हें अधिसूचित किया है। इनमें उज्जैन जिले की खाचरौद कृषि उपज मंडी समिति जोकि 9 जून 1953 में बनी है, में 3.17 हैक्टेयर में अतिरिक्त प्रांगण घोषित किया गया है जिसमें पांच किमी की परिधि में आने वाले छह गांव यथा बरलई, अर्जला, पालना, रामातलाई, मंडावदी एवं नरेडीखुर्द शामिल रहेंगे जबकि 9 जनवरी 1956 में बनी कृषि उपज मंडी पचोर जिला राजगढ़ में 1.998 हैक्टैयर में अतिरिक्त प्रांगण घोषित किया गया है जिसके पांच किमी परिधि में आने वाले 13 गांव यथा पचोर, लखेसरा, सरेडी, मिट्टनपुर, बिलापुरा, निपानिया, गुलखेड़ी, हलुखेड़ी कला, हलुखेड़ीखुर्द, पटाडिया, पाडली, चाकरोद एवं लक्ष्मणपुरा शामिल रहेंगे।