अनिल शुक्ला होंगे होशंगाबाद के मुख्य वन संरक्षक


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

इस सूची में वन्य प्राणी शाखा भोपाल में पदस्थ वन संरक्षक अनिल शुक्ला को होशंगाबाद सर्किल में पदस्थ किया जा रहा है..!

भोपाल. जंगल महकमे में आधा दर्जन से अधिक आईएफएस अफसरों के तबादला सूची शीघ्र जारी होने की संभावना है. इस सूची में वन्य प्राणी शाखा भोपाल में पदस्थ वन संरक्षक अनिल शुक्ला को होशंगाबाद सर्किल में पदस्थ किया जा रहा है. होशंगाबाद सर्किल में सीसीएफ का पद 2 महीने से रिक्त है.


प्राप्त जानकारी के अनुसार तबादला बोर्ड ने होशंगाबाद, ग्वालियर में छिंदवाड़ा सर्किल में रिक्त मुख्य वन संरक्षक के पद पर वन संरक्षक को पदस्थ किए जाने का अनुमोदन कर दिया है. बोर्ड द्वारा अनुमोदित सूची में सिंगरौली वन संरक्षक मधु वी राज को सिंगरौली और खंडवा वर्किंग प्लान अधिकारी टीएस सुलिया  ग्वालियर सर्किल को वन संरक्षक होंगे. 

इसके बाद भी शिवपुरी और खंडवा सर्किल सीसीएफ के रिटायरमेंट के बाद नई पदस्थापना का प्रस्ताव मंत्रालय में अटका है. जबकि हरदा, ग्वालियर और सिंगरौली वन मंडल में डीएफओ को पदस्थ करने के लिए स्थानांतरण बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है. 

सूत्रों ने बताया कि उमरिया बंद काश निगम में पदस्थ अनिल चौपड़ा को हरदा वन मंडल और वन मंत्री विजय शाह डीएफओ अंकित पांडेय की कार्यशैली से नाराज होने के कारण को उन्हें ग्वालियर वन मंडल और जबलपुर में पदस्थ डीएफओ अखिल बंसल को सिंगरौली वन मंडल में पदस्थ किए जाने की संभावना है.

तबादला आदेश शीघ्र ही जारी होने की संभावना है. फिलहाल तबादला बोर्ड से अनुमोदन होने के बाद  नई पदस्थापना का प्रस्ताव शुक्रवार से वन मंत्री विजय शाह के यहां लंबित है.