Jammu Kashmir Encounter: शोपियां में सेना को मिली बड़ी कामयाबी! 2 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी


स्टोरी हाइलाइट्स

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के तहत दो आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया..!!

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के अलशिपोरा में कल देर रात से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच झड़प हो रही है. इस हिंसक झड़प में आज सुबह सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है.

कल रात से जारी मुठभेड़ के बीच आज सुबह सुरक्षाबलों ने लश्कर के दो आतंकियों को मार गिराया है. कश्मीर पुलिस जोन ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए अलशिपोरा में मुठभेड़ की जानकारी दी.

https://twitter.com/DDNewslive 

हालांकि, इस मुठभेड़ के बाद से ही इलाके में जवानों द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है. इससे पहले कुलगाम जिले में दो आतंकी मारे गए थे.

बता दें कि इससे पहले 4 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए थे. इसकी पुष्टि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने की है.

पुलिस ने बताया था कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान बासित अमीन भट्ट और साकिब अहमद लोन के रूप में हुई है. दोनों कुलगाम जिले के रहने वाले थे.

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के कुज्जर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक गुप्त सूचना के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था.