नये वन भवन के बेचे गये तीन फ्लोर की रजिस्ट्री पर लगी रोक


स्टोरी हाइलाइट्स

ये तीनों फ्लोर सरकारी एजेन्सियों को ही बेचे गये थे तथा इसके लिये एमपीआरडीसी ने टेण्डर जारी किये थे..!!

भोपाल: राज्य के वन विभाग ने भोपाल के तुलसी नगर क्षेत्र में स्थित नये वन भवन के बेचे गये तीन फ्लोर की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी है। ये तीनों फ्लोर सरकारी एजेन्सियों को ही बेचे गये थे तथा इसके लिये एमपीआरडीसी ने टेण्डर जारी किये थे। 

दरअसल, यह रोक इसलिये लगाई गई है क्योंकि पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नये वन भवन के उद्घाटन समारोह में घोषणा कर दी थी कि बेचे गये तीन फ्लोर को वापस वन विभाग को दे दिया जायेगा।

इधर, मुख्यमंत्री की यह घोषणा अभी तक उनके पोर्टल पर नहीं चढ़ी है जिसके कारण, बेचे गये तीन फ्लोर का आधिपत्य अब तक वन मुख्यालय को नहीं मिल पाया है। 

उसके पास जगह की अत्यंत कमी है तथा इसी कारण से अब तक ईको पर्यटन बोर्ड, जैव विविधता बोर्ड, बांस मिशन कार्यालय नये भवन में जगह न होने के कारण शिफ्ट नहीं हो पाये हैं।