भोपाल: बाणसागर बांध का पानी अब सिंगरौली जिले की चितरंगी में नहीं लाया जायेगा। यह पानी लाये जाने का परीक्षण कराने की घोषणा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक साल पहले 4 अक्टूबर 2021 को चितरंगी में की थी। लेकिन अब जल संसाधन विभाग ने वहां पानी ले जाये जाने से इंकार कर दिया है।
जल संसाधन विभाग ने उक्त घोषणा का परीक्षण करने के बाद कहा है कि बाणसागर पोषक नहर लाईन चैनल होने के कारण उसकी क्षमता बढ़ाया जाना संभव नहीं है। विभाग ने कहा है कि बाणसागर परियोजना, केंद्र सरकार के निर्देशन में उप्र, मप्र एवं बिहार राज्यों हेतु उपलब्ध जल के आधार पर जलप्रदाय की शर्तों पर ही आधारित है। इसलिये बाणसागर पोषक नहर में अतिरिक्त पानी ले जाने हेतु सहमति दिया जाना संभव नहीं है।