बरेली को मिलेगा नगर पालिका का दर्ज़ा, देवरी में खुलेगा कॉलेज


स्टोरी हाइलाइट्स

रायसेन जिले के उदयपुरा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लगाई सौगातों की झड़ी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को रायसेन जिले के उदयपुरा में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज ने ₹5839 करोड़ की चिंकी बराज एवं बोरास बराज परियोजना का शिलान्यास तथा अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया।

जनसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बरेली नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने का ऐलान किया। साथ ही नर्मदा नदी पर पुल व देवरी में कॉलेज खोले जाने की मांग कप पूरा करने का आश्वासन भी दिया।

कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस की नजर कभी विकास और सिंचाई पर नहीं थी। मेरी बहनें हैंडपंप से पानी भरती थीं, लेकिन अब टोंटी वाला नल लगाकर घर-घर पीने का पानी पहुंचाया जा रहा है।कमलनाथ जी ने कर्जमाफी की झूठी घोषणा कर दी, उस कर्ज का 2200 करोड़ रुपया मैंने भरवाया, ताकि किसान संकट में न रहे।

खेती के लिए पानी की जरूरत थी और मैं इसी कोशिश में था कि एक ऐसी योजना बन जाए, जिससे इस इलाके की तस्वीर और किसानों की तकदीर बदल जाए। हमने पाइप लाइन बिछाकर खेतों में नर्मदा जी का पानी पहुंचाया।

'चिनकी-बौरास बराज' संयुक्त परियोजना का महत्व बताते हुए  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि यह छोटी-मोटी नहीं, ₹5839 करोड़ की योजना है। अब रायसेन जिले के 240 गांव में 1 लाख 77 हजार एकड़ में सिंचाई होगी। नरसिंहपुर जिले के 152 गांव में 97 हजार एकड़ में सिंचाई होगी। नर्मदापुरम जिले के 60 गांव में 52 हजार एकड़ में सिंचाई होगी। कुल मिलाकर 3 लाख 26 हजार एकड़ भूमि में सिंचाई होगी।